BageshwarUttarakhand

बागेश्वरः बागनाथ मंदिर व आसपास के क्षेत्र को मिलेगा भव्य स्वरूप

  • डीएम रीना ने सौंदर्यीकरण योजना की समीक्षा की और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागनाथ मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देकर विकास कार्य किये जायेंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने सोमवार को प्रसाद योजनान्तर्गत बागनाथ मंदिर परिसर, घाट एवं बाजार सौन्दर्यकरण योजना की समीक्षा करते हुए यह बात कही और पूरी टीम के साथ मंदिर परिसर क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर दो सप्ताह के भीतर इंडीग्रेटेड (समेकित) प्लांन तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष बागनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, सभी यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने व सुगम एवं सुरक्षित निर्माण कार्य करने के साथ ही स्थानीय लोंगो की आर्थिकी को बढाने के दृष्टिगत विकास कार्य कियें जाएं। जनपद की सांस्कृति, ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत में पर्यटन के विकास और रोजगार सृजन के लिए विशाल क्षमता है, इसलिए पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के उद्देश्य से प्रसाद योजनान्तर्गत कार्य कियें जाए। विभिन्न प्रकार की थीम जो क्षेत्र के लिए अनुपम और विशेष हैं को शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को बढावा देना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट बनाया जाए उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंदिर समिति, जूना अखाडा सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता जरूर कर ली जाए। उन्होंने कहा अवस्थाना के जो भी कार्य कियें जाए उनमें मानको का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रसाद योजनान्तर्गत बागनाथ मंदिर व परिसर का सौन्दर्यकरण, जूना आखाड़ा सााईट से पार्किंग एवं ओवर ब्रिज, वाणेश्वर मंदिर सौन्दर्यकरण एवं गेट निर्माण, सरयू एवं गोमती घाटों का सुदृढीकरण, यात्रिओं के आवागमन हेतु पथ निर्माण, प्राथमिकता चिकित्सा सुविधा, कूडादान, स्वच्छ पेयजल, बेंच, सोलर पांवर जैनरेशन प्लांट, इनफांरमेशन सेंटर/सुविधा केंद्र, सीसीटीवी स्थापित करने, बाजार क्षेत्र से विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करना, दुकानों व भवनों को पारंपरिक शैली में विकसित करने व बागनाथ मंदिर की स्टोरी को म्यूरल के माध्यम से डिस्प्ले करने आदि कार्य करने के साथ ही चण्डिका व निलेश्वर मंदिर को भी पर्यटन सर्किट से जोडने के कार्य किये जाने है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक, शिवराज सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि.अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जल निगम वीके रवि, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश चन्द्र, कन्सल्टेंट अक्षय डबराल सहित विद्युत व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती