हल्द्वानी। प्रदेश की कैबिनेट में रिक्त पड़े तीन पदों पर दिसंबर माह के पहले सप्ताह में कोई निर्णय हो सकता है। दरअसल पांच दिसंबर को देहरादून में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक तय है और अब इस बैठक का महत्व इस बात से भी बढ़ गया है क्योंकि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने संगठन से जुड़े तमाम लंबित प्रकरणों को रख सकते हैं। वैसे अब विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। कुल 13 महीने चुनाव को बाकी हैं और ऐसे में मंत्री बनने की आस में बैठे विधायकों का उत्साह भी मंत्री पद के लिए कम होता जा रहा है।
उत्तराखंड में पांच दिसंबर को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। दरअसल मंत्री बनने के बाद नए मंत्री को अपने आपको साबित करने के लिए कितने महीने का समय मिलेगा कहा नहीं जा सकता ऐसे में कोई भी खराब परफामेंस का ठीकरा अपने सिर नहीं फोड़वाना चाहेगा। मार्च में भी रिक्त पड़े मंत्री पदों को भरने की कवायद शुरू हुइ्र थी लेकिन तब कोरोना महामारी की वजह से सरकार की सारी तैयारियों पर पानी फिर गया।