Himachal

नालागढ़ : शादी व धार्मिक समारोहों की अनुमति के लिए प्रशासन ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर


नालागढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपमंडल प्रशासन नालागढ़ द्वारा शादी व धार्मिक समारोहों तथा अन्य प्रकार के सामाजिक आयोजनों की अनुमति के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार सभी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासनिक अनुमति लेना अनिवार्य है। एसडीम नालागढ़ ने कहा कि इस प्रकार की अनुमति से संबंधित आवेदन उपमंडल प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर 7018356063 तथा 9318500689 पर भेजे जा सकते हैं तथा आवेदक को संबंधित व्हाट्सएप नंबर पर ही अनुमति भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अनुमति के अलावा इन कार्यक्रमों में 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की सख्त मनाही है।

इसके अतिरिक्त आयोजकों को आयोजन स्थल पर आए व्यक्तियों द्वारा मास्क का उपयोग तथा व्यक्तिगत दूरी सहित कोरोना वायरस से बचाव तथा इसकी रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना पाए जाने पर आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस महामारी को हल्के में न लें तथा अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना अधिक है तथा इसे व्यक्तिगत दूरी तथा मास्क का उपयोग करने के अतिरिक्त कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर नियंत्रित किया जा सकता है।

बद्दी : नोवेल चेरीटी वेल्फेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने किया रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती