नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर रात दिन भारतहित में कार्य कर रहे सिविल प्रशासन अधिकारियों के उत्साहवर्धन सम्मान में संस्था पदाधिकारियों ने सितारगंज एसडीएम विवेक प्रकाश तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी सहित सभी सिविल प्रशासन कर्मियों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू शक्तिफार्म संस्था सचिव श्रीवास पाल ने संयुक्त रूप से कहा की आम जनमानस को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए अपना घर परिवार सुख चैन छोड़कर समाज की सेवा में रात दिन दिलों जान से श्रद्धापूर्ण निष्ठापूर्ण कार्य कर रहे सिविल प्रशासन कर्मियों के समाजहित कार्य यह दर्शाता है की राष्ट्र की कुशलता से बड़ा कोई परिवार और सुख नहीं होता है। क्योंकि भारतीय कोरोना योद्धाओं के त्याग तपस्या बलिदान के अदम्य साहस पराक्रम का लोहा पूरे विश्व मान रहा है। इसलिए हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है कि हम सभी भारतीयों को भी अपने कोरोना योद्धाओं के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुए हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए जिससे उन्हें भी एक घर परिवार की तरह खुशी के वातावरण का एहसास होगा। इस दौरान कोरोना योद्धा सिविल प्रशासन कर्मियों का स्वागत करने में संस्था शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ, सचिव श्रीवास पाल, उपसचिव राकेश बैरागी, कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी, चन्दन सरकार, विजय चन्द, सीमा सरकार, रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री, अरविन्द नगर प्रभारी अभिजीत सरकार, अजय साना, गोविन्द मण्डल, अजय डे, निधु मण्डल, प्रदीप मण्डल, असीम डे, गोपाल मण्डल, असीम शील, शक्ति सरकार, निरंजन मिस्त्री, वासुदेव सरकार, बाबू दास, उर्मी सरकार, शुभम व्यापारी, कंकन मण्डल व शीबू मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।
सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अब हर रोज घर बैठे जीतो में आज के सवाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें