खुशखबरी : इस बार लालकुआं स्टेशन तक आएगी 1700 से अधिक प्रवासियों को लेकर विशेष ट्रेन

लालकुआं। विभिन्न राज्यों से प्रवासी उत्तरराखंडियों को लाने के क्रम में अब एक रेलगाड़ी से 17सौ से अधिक प्रवासी कुमाऊं में घर वापसी करेंगे। यह ट्रेन कब यहां पहुंचेगी अभी यह तय नहीं हुआ है, लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन में स्थानभाव के कारण अब ट्रेन को लालकुआं जंक्शन पर ही रोका जाएगा। यहीं से सभी लोगों को परीक्षण व अन्य औपचारिकताओं के बाद उनके जनपदों की बसों में भेजा जाएगा।
पुलिस, प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और उत्तराखंड परिवहन विभाग और रेल विभाग के अधिकारियों ने अब से कुछ देर पहले संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन एवं आसपास का निरक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। ब ताया गया है कि इस बार 24 बोगियों की एक विशेष ट्रेन में 1700 से अधिक प्रवासी घर वापसी कर रहे हैं। इन सवारियों को घर भेजने के लिए फिलहाल साठ बसों का इंतजाम किया गया है।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now
लालकुआ रेलवे स्टेशन में दो निकासी द्वार, बिजली, पानी एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच के लिए पर्याप्त चिकित्सकों की नियुक्ति की कार्ययोजना पर चर्चा की। इसके अलावा अलग अलग विभागों को जिम्मेदारियां भी बांटी गई हैं। तय किया गया कि अलग-अलग निकासी द्वारों से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों की सवारियों को बाहर निकाला जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए स्टेशन पर कुछ-कुछ दूरी पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। स्टेशन पर जगह जगह बेरिकेटिंग लगाई जा रही है।