HomeAccidentहल्द्वानी : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के...

हल्द्वानी : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

हल्द्वानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर बीते दिनों एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने नई बाइक खरीदी थी और नमाज पढ़ने के बाद दोस्त के साथ घूमने निकला था। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा निवासी मोहम्मद जाहिद फर्नीचर की दुकान चलाता है और उसका इकलौता बेटा मोहम्मद कैफ घर पर रहकर अपने पिता का हाथ बंटाता था। परिवार वालों के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर चार बजे कैफ ने एक एजेंसी से नई बाइक खरीदी और घर वापस लौट आया। शाम को नमाज पढ़ने के बाद वह अपने दोस्त अयान के साथ बरेली रोड की ओर घूमने निकल पड़ा। रात करीब नौ बजे, बरेली रोड पर लक्ष्मी शिशु मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में कैफ और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कैफ की मौत हो गई। कैफ दो बहनों का इकलौता भाई था। जिसकी एक बहन देहरादून में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है। युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को हल्द्वानी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

18 फरवरी को भी बरेली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें कार और ट्रक में भिड़ंत से तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं 22 फरवरी को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर बुलेट बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक के पीछे टकरा गई थी। इस हादसे में बुलेट सवार करन जोशी और राजवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान निजी अस्पताल में छात्र करन जोशी की मौत हो गई थी।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया, “फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया, कार की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments