जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर सफलता प्राप्त करें बच्चे : प्रेमा बिष्ट
बीआरसी केंद्र जलना में सपनों की उड़ान कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा के ब्लॉक संसाधन केंद्र जलना में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों के बीच विविध ज्ञानवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट ने बच्चों से जीवन में लक्ष्य का निर्धारिण कर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया।

सपनों की उड़ान कार्यक्रम में लमगड़ा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों पौधार, जलना, लमगड़ा, चाय खान, शहर फाटक, मेर गांव, बांजधार, जैती एवं फूटा के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं , अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में नींबू चम्मच दौड़, लोक वाद्य यंत्र वादन, आर.टी.ई., निपुण, उल्लास पर नाटक एवं शैक्षिक एल.एम.टी.स्टाल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में यह रहे अव्वल
नींबू चम्मच प्रतियोगिता में जलना संकुल की ललिता देवी, कुर्सी दौड़ में गीता देवी लमगड़ा संकुल, लोक वाद्य यंत्र वादन में संकुल फूटा के गोविंद सिंह बोरा, नाटक प्रतियोगिता में संकुल पौधार के राजकीय प्राथमिक स्कूल पलना व रैंप वॉक में पौधार संकुल के प्राथमिक विद्यालय छाना ढौरा की एस.एम.सी. की बीना देवी व रोशनी आर्या, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना ढौरा, शैक्षिक स्टाल में चाय खान संकुल के लमकोट प्राथमिक ने स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट एस.एम.सी. का प्रथम पुरुस्कार राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन कुंदन सिंह द्वारा किया गया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम को संबोधित को करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट ने बच्चों के जीवन में प्रगति करने का लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया एवं अभिवावकों एवम् स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का विभिन्न प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त कर पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र सिंह मनराल, एम.डी.एम प्रभारी ,संजय जोशी, संकुल समन्वयक प्रभारी ज्योति पंत, डूंगर राम, दिगपाल राम , राजेंद्र गिरी गोस्वामी, डा. महेंद्र सिंह मिराल, गिरधारी सिंह बिष्ट, नमिता वर्मा, मीना शर्मा,अल्पना जोशी, दीप पंत, दीवान सिंह कोश्यारी, मीनाक्षी पांगती, सुनील रावत, राजेश बजेठा, योगिता पांगती आदि ने सहयोग दिया।