जागरूकता : पिथौरागढ़ में पुलिस ने मार्चपास्ट के जरिये कोविड—19 को लेकर लोगों को किया सावधान, एसपी खुद भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पहुंचीं
सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
कोविड-19 के संक्रमण से जनमानस की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। जिसे मार्च विद मास्क नाम दिया गया। इसके जरिये दीपावली पर्व पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाजारों में भीड़भाड़ नियंत्रित रखने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रीति ने खुद ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों हिस्सों सिमलगैर बाजार, गाँधी चौक एवं सिल्थाम में जाकर जनता को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने, मास्क पहनने व सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रेरित किया। मार्चपास्ट के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव से सम्बन्धित प्रेरक स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर व पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने आम जनता को जागरूक किया और जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए। इस दौरान पुलिस ने बुजुर्गों एवं जरुरतमंदों को मास्क वितरित किये। पुलिस अधीक्षक ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य, प्रभारी
निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, प्रतिसार निरीक्षक कृष्ण सिंह मेहता सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यहां गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व से ही जनमानस को लगातार बैनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, स्लोगनों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास चल रहा है।