AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा : लोनिवि के अधिशसी अभियंता सहित 07 पॉजिटिव केस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अनलॉक की प्रक्रिया के बीच भी कोविड—19 से जंग लगातार जारी है। यह संतोष की बात है कि जनपद में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है, लेकिन इसके बावजूद यह वक्त बेपरवाह बनने का नही है। कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। आज जनपद में मात्र 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिवों में ताड़ीखेत से 02, चौखुटिया से 01 तथा हवालबाग से 04 शामिल हैं। नगर क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिवों में ग्राम पिल्खा के अलावा अधिशासी अभियंता लोनिवि भी शामिल हैं। आपको बता दें कि अब तक अल्मोड़ा में कुल 1576 कोरोना के केस दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 1440 स्वस्थ हो गये हैं, जबकि 131 एक्टिव केस आज की तारीख में हैं।