सोेमेश्वर : सोमेश्वर में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार, दुपहिया सीज
सोमेश्वर। नियम तोड़ने वालों पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। सोमेश्वर पुलिस ने अलग—अलग मामलों में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की हैं और जुर्माना वसूला है। इनमें से एक व्यक्ति को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार भी किया गया।
सोमेश्वर थाना अंतर्गत पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे हरीश सैन पुत्र राजेंद्र सैन निवासी चौना, सोमेश्वर को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और 500 रूपये जुर्माने पर छोड़ा जबकि न्यूसेंस फैलाने पर एक व्यक्ति चालान कर 250 रूपये का जुर्माना भरवाया। दिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उधर चनौदा में उप निरीक्षक हरीश मेहर ने चेकिेंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या यूके—18—3052 में तीन सवारी बैठी देखने पर रोका और कागजात चेक करने पर चालक के पास वैध कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। उन्होंंने चालक निर्देश कुमार पुत्र जसवंत सिंह, निवासी पूरनपुर, जसपुर, उधमसिंहनगर का चालान करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की और वाहन को सीज कर लिया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 12 वाहनों का चालान किया और चालकों से 6 हजार रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया। इसके अलावा कोविड—19 से संबंधित नियमों को ताक में रखने वाले 19 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की और 1900 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया।