उत्तराखंड : एक फिर ममता हुई शर्मसार, यहां मिला नवजात का शव, नोंचकर खा रहे थे आवारा कुत्ते

श्रीनगर। उत्तराखंड में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है, यहां एक मां अपने नवजात शिशु को फेंक कर चली गई। मां को जरा भी अपने बच्चे पर रहम नहीं आया और ना ही उसकी चीखीं मां के कानों तक पहुंची। ताजा मामला पौड़ी जिले के सर्राफ धर्मशाला के पीछे का है जहां गुरुवार दोपहर को नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
राहगीरों की नजर शिशु पर गई, जहां कुत्ते शव को नोंच रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर बेस अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नवजात शिशु के शव को देखकर अनुमान लगाया है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन की रही होगी। बच्चे को यहां कौन फेंक गया और इसके माता पिता कौन है ये जानकारी पुलिस जुटा रही है।
उत्तराखंड में मर्डर : यहां कॉलेज छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, युवक फरार
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि कुत्ते ही शव को नदी से घसीटकर यहां लाए हों। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। क्या कोई महिला शिशु को यहां फेंक गई या कुत्ते इसे यहां लाएं, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now
इस मामले पर श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नवजात की उम्र सात से आठ दिन लग रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी : STF ने किया साइबर ठगों को गिरफ्तार, लगाया था रिटायर्ड दरोगा को 19 लाख का चूना
हल्द्वानी के कारोबारी को गिरफ्तार कर ले गई उत्तर प्रदेश की पुलिस, जानें क्या है मामला
उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल