बनबसा। टनकपुर-बनबसा नेशनल हाईवे 125 पर बनबसा के फागपुर गेट के पास रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के हरीश प्रसाद, देवेंद्र मनराल, कांस्टेबल नवीन ने घायलों को थाने के सरकारी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेजा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बस चालक की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 2982 टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही थी कि हाईवे पर जाते समय बस की खड़े ट्रक संख्या यूके 03 सी 1252 से टक्कर हो गई।आगे पढ़े…
हादसे में बस चालक 34 वर्षीय मोहन कलोनी पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र कलोनी व ट्रक में सवार 28 वर्षीय किशन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी टैक्सी स्टैंड वार्ड नंबर चार टनकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। और 19 वर्षीय मोतीराम पुत्र राम अवतार निवासी पीलीभीत, 24 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र रामविलास निवासी पीलीभीत, 19 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र नंदकिशोर पीलीभीत का संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है। News WhatsApp Group Join Click Now
वहीं रोडवेज वाहन चालक मोहन को सिर पर और पांव पर गंभीर चोट आने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किशन कुमार के कमर व सिर पर चोट लगी है वहीं रामस्वरूप के पैर के तलवे गम्भीर रूप से चोटिल हुए। घायलों में शामिल मोतीराम के उंगली में चोट है तो वहीं कृष्ण कुमार को मामूली चोट आई है।
उत्तराखंड में मर्डर : यहां कॉलेज छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, युवक फरार
Uttarakhand : पांच करोड़ की ठगी करने वाले हैदराबाद से गिरफ्तार, महिला समेत 3 गिरफ्तार