Big Breaking : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, सियासत में आया भूचाल

सीएनई रिपोर्टर
दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र देकर अचानक इस्तीफे की पेशकश की है। इस घटना से उत्तराखंड की सियासत में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत ने इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रात 9:30 बजे देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
तीरथ सिंह ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164 ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छह माह में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता है कि अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता हैं तो वहां पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
बताया जा रहा है कि इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार से देहरादून के लिए रवाना हो गये हैं। माना जा रहा है कि जल्द विधायक दल की बैठक भी हो सकती है। अब कयास शुरू हो गये हैं कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे। नए चेहरे को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं।
उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा
Big Breaking : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, सियासत में आया भूचाल
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1864, आज मिले 109 नए मामले
कल राज्यपाल से मुलाकात संभावना जताई जा रही है। साथ ही विधानमंण्डल दल की बैठक भी हो सकती है। चर्चा है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पर्यवेक्षक होंगे, लेकिन सीएम सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सतपाल महाराज ने राज्यपाल से कोई समय नही मांगा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि सतपाल महाराज के नाम की चर्चा सिर्फ एक कयास है, जिसकी कहीं से कोई अधिकारिक पुष्टि नही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
यह भी माना जा रहा है कि राज्यपाल अभी भी तीरथ सिंह रावत को सीएम बने रहने को कह सकते हैं। फिर भी नए सीएम के तौर पर जो नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं उनमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रीतू खंडूरी व पुष्कर धामी शामिल हैं। माना जा रहा है कि अब चार माह में प्रदेश में दूसरी बार सीएम बदले जायेंगे। तीरथ 10 मार्च 2021 को प्रदेश के सीएम बने थे इसलिए 10 सितंबर तक सीएम बने भी रह सकते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Breaking : सरयू नदी में बह गए 62 वर्षीय बुजुर्ग, मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव
अन्य खबरें
Big Breaking : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, सियासत में आया भूचाल
हल्द्वानी : तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 बच्चों सहित 6 की मौत
उत्तराखंड : बकरी चराने जंगल गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, बरामद हुआ क्षत—विक्षत शव