गज़ब हो गया : यहां सरपंच ने कोतवाली में दर्ज कराई एक किमी सड़क चोरी की शिकायत, शाम को बनी थी सुबह गायब हो गयी ? पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर क्या आपने इससे पहले कभी यह सुना है कि शाम को एक सड़क का निर्माण कार्य होता है और सुबह वह गायब हो…

सीएनई रिपोर्टर

क्या आपने इससे पहले कभी यह सुना है कि शाम को एक सड़क का निर्माण कार्य होता है और सुबह वह गायब हो जाये। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के सीधी जिले में, जहां शाम को 10 लाख रूपये खर्च कर पंचायत निधि से एक किमी सड़क का निर्माण तो होता है, लेकिन सुबह वह कहीं दिखाई नही दी।

चलिये, आपको पूरा मामला बताते हैं। हुआ यूं कि सीधी जिले में एक उप सरपंच ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कोतवाल को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पंचायत निधि से कागजों पर 1 किलोमीटर लंबी सड़क 10 लाख रुपए की लागत से बनाई गई थी, लेकिन मौके पर सड़क कहीं दिखाई नही दे रही है। उप सरपंच ने लिखा है कि मेरे वार्ड क्रमांक-15 में एक सड़क शाम तक बनी थी और सुबह चोरी हो गई है, कृपया उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।”

सरपंच की शिकायत मिलने के बाद से ही जहां पूरा प्रशासन व विभाग सकते में है, वहीं इस मामले की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है। दरअसल, यह मामला सीधे भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। यह वाक्या सीधी जिले के मझौली विकासखंड के मेंढरा ग्राम पंचायत का है। जहां ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत निधि से कागजों पर ही 1 किलोमीटर लंबी सड़क 10 लाख रुपए की लागत से बनाई गई थी, लेकिन असल में वहां किसी भी सड़क का निर्माण ही नही किया गया। ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उप सरपंच रमेश कुमार यादव के साथ, मझौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं थाना प्रभारी मझौली को शिकायती पत्र (तहरीर) जिसमें उन्होंने शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत में शाम को बनी सड़क सुबह चोरी चली गई है।

इधर बताया जा रहा है कि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। प्रशासन इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई के मूड में हैं। निश्चित रूप से यहां एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि ने भ्रष्टाचार को लेकर शासन—प्रशासन की आंखें खोल दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *