नैनीताल। मल्लीताल बाजार में मामू स्वीट्स शाप की दूसरी मंजिल में लगी आग में लकवा ग्रस्त एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। हादसा देर रात का है। दमकलकर्मी व स्थानीय लोग आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने में ऐसे उलझे कि घर में फंसे एक लकवाग्रस्त 65 वर्षीय व्यक्ति का ख्याल किसी को नहीं रहा। जब उसका ख्याल आया तब तक वे आग में जिंदा जल चुकी थी।
दरअसल रविवार की देर रात मामू स्वीट्स की दूसरी मंजिल पर रहने वाले हरेंद्र बिष्ट के मकान में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग से दहक रहे घर में हरेंद्र, उनकी पत्नी नीमा व शिवा बिष्ट फंसे हुए थे। दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों ने झुलसी हालत में तीनों लोगों को निकाल कर जिला चिकित्सालय नैनीताल पहुंचाया और जैसे तैसे आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रखी। अफरातफरी में किसी को ध्यान ही नहीं रहा कि घर में हरेंद्र के भाई 65 वर्षीय पैरालाइसिस से ग्रस्त रविंद्र बिष्ट भी रहते हैं। जो चल फिर नहीं सकते। रविंद्र बिना किसी सहायता के घर में ही फंसे रह गए और जब आगे बुझाने के बाद दमकल कर्मी घर में पहुंचे तो उनका शव बरामद हुआ।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : कसारदेवी में मैक्स खाई में गिरी दो की मौत, 9 घायल
कालाढूंगी ब्रेकिंग : बेटे की नहीं करा पाया जमानत तो पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया
हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : दुकान में सो रहा था गौला मजदूर आग में जिंदा जला
कोरोना ब्रेकिंग : 455 नए केस, 9 ने तोड़ा दम, देखें अपने जिले का हाल
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम