सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बागेश्वर से अल्मोड़ा की तरफ आ रही एक मैक्स जीप यहां कसारदेवी में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 09 लोग घायल हैं। घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार आज बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए मैक्स संख्या UK05TA 1339 सुबह निकली थी। अल्मोड़ा पहुंचने से पहले कसारदेवी स्थित मोहन कैफे के ठीक सामने अचानक खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां काफी देर तक बचाव अभियान चलाया गया। इस हादसे में ताकुला निवासी किशन राम (45 वर्ष) और बागेश्वर निवासी एक महिला रेखा भट्ट (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में विमला देवी पत्नी किशन राम, मथुरा प्रसाद पुत्र मोहन लाल, निवासी पीलीभीत, ओम प्रकाश, धर्मपाल पुत्र नत्थू लाल, नारायण दत्त भट्ट पुत्र धर्मानंद भट्ट निवासी बागेश्वर, मनीष भट्ट पुत्र नारायण दत्त भट्ट, गणेश पुरी पुत्र किशन पुरी निवासी बागेश्वर तथा धारानौला अल्मोड़ा निवासी शोबिन साह शामिल हैं। वहीं मैक्स चालक राजेंद्र नगर, हल्द्वानी निवासी अनिल कुमार पुत्र रामअवतार पुलिस गिरफ्त में है।