सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिनों दन्या के सल्फड़ गांव में एक लड़की के साथ पाये गये युवक के साथ हुई मारपीट व उसके बाद युवक की मौत के प्रकरण में आज एसओजी व पुलिस की टीम ने लड़की के पिता और ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
उक्त मामले में थाना दन्या में गोविन्द जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी रूबाल दन्या द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जो कि मृतक के भाई हैं। उन्होंने सल्फड़ गांव में अपने भाई भुवन चन्द्र के साथ एक राय होकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाना व उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में बनाम शिवदत्त, हरीश पाण्डे, हरीश पाण्डे ड्राइवर, लड़की व 8-10 लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करवाया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, उनि नीरज भाकुनी, उनि इन्दर ढैला, कानि दीपक खनका, कानि दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी किशोरी के पिता शिवदत्त पुत्र प्रेम बल्लभ तथा वायरल वीडियो की तहकीकात करते हुए में मारपीट करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान दयाकिशन पाण्डे पुत्र रेवाधर पाण्डे निवासी- आरासल्फड़ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इधर थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है, वीडियो में मारपीट करने के बारे में जांच कर जितने भी लोग इस अपराध में शामिलं उन्हें चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
लड़की का वीडियो फोटो वायरल करने वालों को एसएसपी ने दी सख्त हिदायत
एसएसपी अल्मोड़ा महोदय ने जनता से अपील की है कि पुलिस उक्त मामले में शीध्र एवं लगातार कार्यवाही कर रही है। अब तक पूर्व ग्राम प्रधान सहित कुल- 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करें। अनावश्यक वीडियो एवं नाबालिक किशोरी को फोटो आदि को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में शेयर न करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भाषा, शब्दों का प्रयोग करने से बचें। अन्यथा इस तरह के कृत्य करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक