BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर क्षेत्र से लगे कठायतबाडा (ठाकुरद्वारा वार्ड) क्षेत्र को आज 14 दिनों के लिए माइक्रो कन्टेन्मैन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कठायतबाड़ा क्षेत्र (ठाकुरद्वारा वार्ड) के कुल 16 परिवार है। इन परिवारों से 9 लोग कोरोना पोजिटिव हैं। इनमें से 4 लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि 5 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
पता चला है कि इन परिवारों के 66 सदस्य सभी आपस में एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं। कोरोना संक्रमण के फैलने की प्रबल आशंका को देखते हुए कठायतबाड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दानू जनरल स्टोर प्रथम कठायतबाड़ा, मोबाइल नंबर 8755295862 तथा दानू जनरल स्टोर द्वितीय कठायतबाड़ा मोबाइल नंबर 7055934406 से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं के आपूर्ति के संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक बागेश्वर मोबाइल नंबर 9412044123 एवं दिवाकर पाण्डेय 9627499398 से संपर्क किया जा सकता है।
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक