Big Breaking Almora : विवाह समारोह में शिरकत करने आईं प्रोफेसर की Corona से मौत, दो अन्य ने भी treatment के दौरान तोड़ा दम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां शैल में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई महिला प्रोफेसर सहित तीन लोगों मौत हो गई है। मरने वाले दो अन्य लोगों में एक खत्याड़ी व दूसरे चनतोले के रहने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि रूद्रपुर पीजी कालेज में भूगोल विषय की सहायक प्रोफेसर भगवती जोशी तिवारी गत दिवस हल्द्वानी से यहां शैल में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। जहां तबियत बिगड़ने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्हें सीधे बेस के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दम तोड़ दिया है।
उनके पति प्रो. पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की कोरोना से मौत की पुष्टि की है। इधर 29 अप्रैल को भर्ती हुए दो लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है। इनमें से एक खत्याड़ी निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति हैं, जिन्हें सुबह 10 बजे भर्ती किया गया था। जबकि दूसरा चनतोला निवासी 33 वर्षीय युवक है, जिसे दोपहर के वक्त भर्ती कराया गया था। इन दोनों की भी बीते रात मौत हो गई है।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक