सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। प्रदेश के सचिव, वित्त विभाग एवं महानिबंधक, समान नागरिक संहिता संहिता (UCC) डॉ० वी षणभुगम ने यूसीसी पंजीकरण का वृहद प्रचार-प्रसार के साथ साथ शत—प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला सभागार में बैठक लेते हुए वर्तमान स्थिति, आंकड़ों, एवं विभिन्न स्तरों से यूसीसी के सफल क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण के लिए किए जा रहे सकारात्मकता कदमों पर जानकारी दी। बताया कि बागेश्वर जिले में 92 प्रतिशत कर्मचारियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।
डॉ० षणभुगम ने अधिकारियों से UCC पोर्टल के संचालन में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि पोर्टल के उपयोग में किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनका समाधान कैसे किया जा सकता है। उन्होंने सिस्टम में मौजूद विभिन्न कमियों (लूपहोल्स) पर भी चर्चा की और उनके सुधार के लिए प्रभावी उपाय सुझाए। तकनीकी खामियों को दूर करने, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने और डेटा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि यूसीसी का कार्यान्वयन और अधिक प्रभावी हो सके।
डॉ० वी षणभुगम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यूसीसी के प्रावधानों के बारे में जनता में जागरूकता फैलाने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड, 2025 का उद्देश्य विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसे व्यक्तिगत कानूनों को सभी नागरिकों के लिए समान बनाना है, चाहे उनका धर्म या समुदाय कुछ भी हो। उन्होंने कहा यूसीसी पोर्टल पर रोज ढेरों आवेदन प्राप्त हो रहे है, जो जनता के सरकार के ऐतिहासिक कदम पर विश्वास को दर्शाता है।
इसके लिए जनता को इसके लाभों, जैसे महिलाओं को संपत्ति और उत्तराधिकार में समान अधिकार, बहुविवाह जैसी प्रथाओं का अंत, और पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में जागरूक करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने डॉ० षणभुगम को बताया कि जिला प्रशासन अगले 15 दिनो में युद्ध स्तर पर कार्य करके, विभिन्न शिवरों एवं कार्यशालाओं के द्वारा नागरिकों में यूसीसी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा और इसका व्यापक प्रसार प्रचार किया जाएगा।
बैठक में एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, एडीएम एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, डीडीओ संगीता आर्या, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, सीईओ जीएस सोन, उपजिलाधिकारी बागेश्वर मोनिका, कपकोट अनिल सिंह रावत, गरूड़ जितेंद्र वर्मा, ईओ एनपी यामीन शेख आदि उपस्थित थे।