Haldwani : काठगोदाम में मिली धारचूला से लापता हुई किशोरी, पुलिस ने समझा—बुझा कर परिजनों के किया सुपुर्द

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
पिथौरागढ़ के धारचूला से लापता हुई किशोरी को काठगोदाम पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ज्ञात रहे कि धारचूला थाना पुलिस ने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी थी कि धारचूला से एक किशोरी लापता हो गई है। सूचना के बाद काठगोदाम पुलिस चौकस हो गई। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मल्ला काठगोदाम में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान एक वाहन में उक्त युवती बैठी मिली। जिसके बाद इस किशोरी को काठगोदाम थाने लाया गया। इसके बाद लड़की के परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद किशोरी की काउंसिलिंग की गई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम