अल्मोड़ा : संडे को 44 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, नगर क्षेत्र में 6 संंक्रमित, आईटीबीपी के 22 और जवान आये चपेट में

अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को यहां 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईटीबीपी के कैंप कार्यालय में 22…




अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को यहां 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईटीबीपी के कैंप कार्यालय में 22 जवान और जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। धौलादेवी ब्लॉक में एक युवती संक्रमित हुई है। बाकी 21 अन्य संक्रमितों में यह वह लोग हैं, जो पूर्व से ही हाई रिस्क पर थे। यह लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से स्वयं चपेट में आ गये हैं। नगर क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 06 बताई जा रही है। आपको बता दें कि अब अल्मोड़ा में एक्टिव केस 176 हैं। अब तक कुल 573 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 395 स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं आज नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में संक्रमण से बचाव के लिए पालिका की ओर से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। वहीं राजपुरा, खोल्टा, नृसिंहबाड़ी आदि मोहल्लों में संक्रमितों के पाये जाने के बाद से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उल्लेखनीय है कि आज नगर क्षेत्र में पाये गये कोरोना पॉजिटिवों में तीन महिला व तीन पुरूष हैं। यह लोग अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों से हैं। आज मिले संक्रमितों की आयु 11 से 57 वर्ष के बीच है।

संबंधित ख़बर —


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *