HomeAccidentUdham Singh Nagar : बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की...

Udham Singh Nagar : बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी गंभीर

Udham Singh Nagar | काशीपुर में पत्नी को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपती घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा कलां निवासी मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) पुत्र स्व. शाहिद हुसैन बीते रविवार को अपनी पत्नी रुखसाना को मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा के ग्राम अलियावाला में दवा दिलाने बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ठाकुरद्वारा के ग्राम सरकड़ा के पास तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आकर दंपती घायल हो गए। घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मोहम्मद आसिफ हुसैन को मृत घोषित कर दिया। यूपी पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि रुखसाना के दोनों कूल्हों, रीढ़ की हड्डी व पसली में गंभीर चोटें आई हैं। वह अपने पीछे तीन बेटे शाहजाद (25), सादाब (20) और सरफराज (18) व तीन बेटी सानिया (18), मुस्कान (16) व अरशिया (11) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बीती चार फरवरी को अपने बड़े बेटे शाहजाद का मुरादाबाद क्षेत्र में निकाह किया था। परिवार में शादी को लेकर खुशियां थीं। एकाएक 20 दिन बाद हादसा होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दो बेटे व तीन बेटियां पढ़ाई कर रहीं हैं। परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी मोहम्मद आसिफ पर ही थी।

रुद्रपुर : पति कांवड़ लेने गया; फंदे पर लटकी मिली पत्नी

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments