Almora News: 26 मई को अल्मोड़ा पहुंचेगी सद्भावना यात्रा, होगा स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड समेत देश में सामाजिक सौहार्द, एकता व सद्भावना का संदेश लेकर हल्द्वानी से शुरू हुई राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड समेत देश में सामाजिक सौहार्द, एकता व सद्भावना का संदेश लेकर हल्द्वानी से शुरू हुई राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 26 मई को अल्मोड़ा पहुंच रही है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने एक बैठक कर इस 40 दिनी यात्रा का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया है और तमाम संगठनों से यात्रा के स्वागत के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

उल्लेखनीय है कि 8 मई, 2022 को हल्द्वानी से 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा शुरू हुई। जो उधमसिंह नगर, रामनगर, नैनीताल, जैंती, दन्या, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, कपकोट से होते हुए आगे बढ़ रही है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि सद्भावना यात्रा आगामी 26 मई 2022 की अपराह्न अल्मोड़ा पहुंचेगी और शाम 04:30 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में यात्रा का स्वागत होगा। इसी स्वागत की तैयारी के सिलसिले में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, प्राकृतिक संसाधनों की पूंजीपतियों के पक्ष में हो रही लूट एवं धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाने की सुनियोजित साजिशों के खिलाफ़ एकजुट होना जरूरी है, ताकि सामाजिक सौहार्द, एकता व सद्भावना स्थापित हो सके। उन्होंने तमाम छात्र, युवा, महिला, श्रमिक संगठनों से सद्भावना यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

बैठक में अन्य वक्ताओं ने कहा कि भारत विविधताओं, बहु भाषाओं व संस्कृतियों का देश है। यहां यदि नफ़रत फैलाकर राजनीतिक हित साधने की कोशिशें हुई, तो उससे देश की एकता, अखंडता प्रभावित होगी। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पार्टी ने सल्ट में दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने, सूखीढांग (चंपावत) के एक विद्यालय में दलित भोजनमता के हाथों मध्यान्ह भोजन नहीं करने जैसी घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए इनकी निंदा की और सरकार को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की। बैठक का संचालन एडवोकेट नारायण राम ने किया। बैठक में धीरेंद्र मोहन पंत, सरिता मेहरा, चंपा सुयाल, वसीम अहमद, प्रकाश चंद्र, राजू गिरी, एडवोकेट वंदना कोहली, भावना मनकोटी, हरीश लाल, भारती पांडे, दीक्षा सुयाल आदि लोग उपस्थित
रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *