देहरादून। कोरोना हेल्थ बुलेटिन में आज फ़िर सूबे मे कोरोना धमाका हुआ है। आज 664 नये केस सामने आये। आज सबसे ज्यादा 183 मामले ऊधमसिंह नगर मे मिले है। 126 मामले हरिद्वार में सामने आये। 120 मामले राजधानी देहरादून में मिले। उत्तरकाशी में आज 46, नैनीताल में 39, पिथौरागढ़ में 36, अल्मोडा मे 27, टिहरी में 26, चमोली में 24, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में 8, चम्पावत में 5, बागेश्वर में 4 मरीज सामने आये बताये गये है। आज प्रदेशमें मरीजों का कुल आंकडा 19235 हो गया है। अभी 5912 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। अभी तक 257 मौतें हो चुकी हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : 664 नये मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों का आंकडा हुआ 19235, यूएस नगर में महधमाका
देहरादून। कोरोना हेल्थ बुलेटिन में आज फ़िर सूबे मे कोरोना धमाका हुआ है। आज 664 नये केस सामने आये। आज सबसे ज्यादा 183 मामले ऊधमसिंह…