HomeCrimeक्राइम न्यूज़ : एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, सिरफिरे...

क्राइम न्यूज़ : एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, सिरफिरे दामाद पर हत्या का आरोप

सीवान। बिहार के सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि एक सिरफिरे ने अपने ही सास, ससुर और पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दरौंदा के भीखाबांध गांव के कुम्हरा टोला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मुबारक अली पहले अपने ससुराल भीखाबांध में ही रहकर ऑटो चलाता था, उसके बाद वह यहां से चला गया। आठ दिन पूर्व एक बार फिर वह यहां आया था।

Uttarakhand Breaking : प्रदेश में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 24 अगस्त रहेगा जारी, यह है नया आदेश

रविवार की देर रात किसी बात को लेकर दामाद से सास और ससुर का विवाद हुआ। उसके बाद दामाद ने धारदार हथियार से वार कर ससुर, सास और पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

दरौंदा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतकों मृतकों में अलसेन साई (75), नजमा खातून (70) और नसीमा खातून (30) शामिल है।

ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां होम स्टे में मिली महिला पर्यटक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Breaking : युवक ने महिला दरोगा पर लगाये वर्दी की धौंस पर 02 साल तक शारीरिक—मानसिक शोषण और झूठा मुकदमा दर्ज करने के आरोप, आला पुलिस अधिकारियों व सीएम से की शिकायत, पढ़िये क्या है पूरा मामला…

हल्द्वानी : रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती, कट गई दोनों टांगें, जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments