Ranikhet Breaking : 02 सितम्बर को होंगे रानीखेत व्यापार मंडल के चुनाव, 23 व 24 अगस्त को नामांकन, पढ़िये संपूर्ण कार्यक्रम….

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत व्यापार संघ चुनाव समिति की यहां शिव मंदिर में हुई बैठक में संगठन के चुनाव 02 सितंबर को कराने का निर्णय…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत व्यापार संघ चुनाव समिति की यहां शिव मंदिर में हुई बैठक में संगठन के चुनाव 02 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कल मंगलवार को प्रशासन से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। बैठक में बताया गया कि संगठन के चुनाव लंबे समय से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नही हो पाये थे। चुनाव स्थगित करना मजबूरी थी, लेकिन अब चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। जिसका संपूर्ण तय कार्यक्रम इस प्रकार है —

  • बैठक के दौरान समिति ने तय किया की दिनांक 23 व 24 अगस्त, 2021 को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशियों को नामांकन प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक प्रपत्र जमा होंगे और 5 बजे के उपरान्त कोई भी नामंकन प्रपत्र नही लिया जाएगा।
  • 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नामंकन प्रपत्रों की जांच के उपरान्त सांय 5 बजे वैध नामंकन प्रपत्रों की सूची प्रकाशित होगी।
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नाम वापसी होगी।
  • प्रत्याशियों को चुनाव दिशा—र्निदेश जारी करने व आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने हेतु चुनाव समिति की अगली बैठक 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शिव मंदिर हाल में होगी।
  • नामंकन की सम्पूर्ण कार्यवाही के उपरांत चुनाव 2 सितम्बर को मतदान प्रातः 9 दोपहर 3 बजे तक होगा
  • दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सूक्ष्म जलपान के उपरांत 3.30 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
  • इसके बाद प्रत्याशियों को शपथ दिलाने के साथ ही प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन होगा।

सोमवार को हुई चनाव समिति के बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, प्रान्तीय उधोग व्यापार मण्डल जिला महामंत्री डा० गिरीश वेला, अतुल कुमार अग्रवाल, अगस्त लाल साह, जगदीश अग्रवाल, उमेश भट्ट ,प्रताप माहरा, कुलदीप कुमार व गोपाल नाथ गोस्वामी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *