— राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सफेद छड़ी सुरक्षा दिवस से पहले भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई। यहां पालिका सभागार में हुई प्रतियोगिता का विषय था—’दृष्टि दिव्यांगों के प्रति संवेदनशीलता आवश्यक क्यों?’। जिसमें जूनियर में शुभम व सीनियर में तनूजा ने बाजी मारी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट केपी पांडे ने किया। इसके उपरांत ईश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इससे पहले अतिथियों चंद्रमणि भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जीसी जोशी ने किया। प्रतियोगिता में नगर में स्थित एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, वियरसिवा पब्लिक स्कूल, श्री कृष्णा विद्यापीठ, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, मिनर्वा रेज, मानस पब्लिक स्कूल, सेंटर पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल, विवेकानंद इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद बच्चों ने प्रतियोगिता में काफी उत्सुकता दिखाई। इस मौके पर संघ के महासचिव डीके जोशी, डा. जेसी दुर्गापाल, बीना देवी, अमन पुरी, भावना गोस्वामी, मंजू जोशी, मंजू बिष्ट, भुवन चंद्र, कल्पना जोशी, सुनील कुमार, रश्मि, मंजू, प्रदीप, रिंकू आर्य आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के शुभम जलाल व मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट व स्प्रिंग डेल्स की योगिता गुणवंती और सीनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की तनुजा सिजवाली, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की ललिता जोशी व स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की मान्यता तिवारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रूप सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण कांडपाल, मंजू जोशी व कमल कांडपाल शामिल रहे।