- जरा देर पहले गुजरी थी जेसीबी, अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर-कपकोट मोटरमार्ग पर भारी बारिश के बाद पहाड़ टूट कर गिरने से यातायात ठप हो गया है। सड़क बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पहाड़ी गिरने से कुछ ही पहले सड़क से जेसीबी गुजरी थी। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
बागेश्वर-पिंडारी मोटरमार्ग में शनिवार की सुबह करीब 6ः30 बजे कभड़ भ्योल के पास अचानक से पहाड़ी दरकने लगी। घिरौली गांव के एक बच्चे ने अपने मोबाइल फोन पर दरकते पहाड़ का वीडियो बना लिया। भूस्खलन से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क और नदी में जा गिरा, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बालीघाट से घिरौली होते हुए पैदल मंडलसेरा बायपास पहुंच रहे हैं। इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मोटर मार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई है। शीघ्र ही मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।