Almora: कुछ अच्छा संकेत मिला, तो फार्मासिस्टों ने आंदोलन पर लिया ब्रेक

— चेतावनी ये कि दीपावली तक मांग पूर्ति नहीं हुई, तो फिर फूंकेंगे लड़ाई का बिगुल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअपनी विभिन्न मांगों के लंबित रहने से…

— चेतावनी ये कि दीपावली तक मांग पूर्ति नहीं हुई, तो फिर फूंकेंगे लड़ाई का बिगुल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपनी विभिन्न मांगों के लंबित रहने से खफा होकर आंदोलित प्रदेश के डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने फिलहाल अपने आंदोलन पर ब्रेक लिया हैं। शासन स्तर से मांगों के संबंध में सकारात्मक संकेत मिलने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने विरोध कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, लेकिन तय किया है कि यदि दीपावली पर्व से पहले मांगों का हल नहीं निकला, तो संगठन फिर आंदोलन का बिगुल फूंक देगा।

एसोसिएशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा के अध्यक्ष डीके जोशी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्टों द्वारा आंदोलन के पहले चरण में पिछले दिनों से बांहों में काला फीता बांधकर विरोध किया जा रहा था, जिसे अब प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन व निदेशालय स्तर से फार्मासिस्टों की मांगों के निस्तारण के लिए सकरात्मक संकेत मिलने पर प्रांतीय कार्यकारिणी ने फिलहाल आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है। श्री जोशी ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया ​कि यदि आगामी दीपावली पर्व तक मांगों की पूर्ति नहीं हुई, तो फिर संगठन आंदोलन का बिगुल फूंक देगा।

दरअसल, गत 27 सितंबर 2022 को शासन, निदेशालय व एसोसिएशन की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। जिसके मिनट्स गत 06 अक्टूबर 2022 को प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांगों पर उचित कार्यवाही के संकेत मिले हैं। उक्त उच्च स्तरीय बैठक में शासन व निदेशालय स्तर के उच्च अधिकारी अपर सचिव अमनदीप कौर, अपर सचिव गरिमा रौंकली, अनुसचिव सुनील डोभाल, निदेशक डा. विनीता साह, अपर निदेशक डा. मीतू साह व सहायक निदेशक डा. जीवन​ सिंह चुफाल शामिल रहे जबकि संगठन की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश भूषण नौटियाल, प्रांतीय महामंत्री आरएस ऐरी, प्रांतीय संगठन मंत्री जेसी पाठक, कोषाध्यक्ष केआर आर्या व संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *