Almora News: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य के अस्पतालों को दिए 1.45 करोड़ रुपये की धनराशि, अस्पतालों में यह धनराशि जुटाएगी संसाधन—कर्नाटक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए अपनी सांसद निधि से 1.45 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि कोरोनाकाल में अस्पतालों में उपकरणों व आक्सीजन की उपलब्धता के लिए दी गई है, ताकि कोविड मरीजों की जान बच सके। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अपनी सांसद निधि से राज्य के विभिन्न जनपदों के चिकित्सालयों के लिए 1.45 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। यह धनराशि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अस्पतालों में उपकरणों व आक्सीजन आपूर्ति के लिए दी गई हैं। यह जानकारी एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने दी है।
कर्नाटक ने बताया कि सांसद प्रदीप टम्टा ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी (नैनीताल) तथा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को 15-15 लाख रुपये और बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, पौढ़ी, टिहरी, उत्तरकाशी व रूद्रप्रयाग जिलों को 10-10 लाख रुपये दिए हैं। इसके अलावा बागेश्वर में आक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि सांसद निधि से स्वीकृत की है। पूर्व दर्जा मंत्री श्री कर्नाटक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 की सांसद निधि पर रोक लगायी गयी थी, अब इसके अवमुक्त होने पर सांसद द्वारा कोरोना महामारी से त्रस्त नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकता को पूरा करने के लिए यह धनराशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना महामारी में चिकित्सालयों में आक्सीजन की किल्लत दूर हो सकेगी व गम्भीर कोरोना संक्रमितों के जीवन को बचाया जा सकेगा।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, आज मात्र 11 नए संक्रमित
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार