दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र शिक्षा पर्यटन एवं कृषि के क्षेत्र में दिनोदिन प्रगति कर रहा है। कत्यूर घाटी हमें विरासत में मिली है, जिसे सवारना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सेंट एडम्स विद्यालय की तारिफ करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ—साथ बच्चों के चारित्रिक विकास पर भी ध्यान दे रहा है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्रों द्वारा विज्ञान और आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़े विभिन्न मॉडल उनकी रचनात्मकता और नवाचार का भी निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्रबंधक जावेद सिद्दीकी ने कहा कि सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी बच्चों में विकसित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को बौद्धिक और व्यवहारिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रजिया सिद्दीकी, व्यापार संघ जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, वरिष्ठ नागरिक एम.सी. कंसेरी और नंदा बल्लभ भट्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के आईटी इंचार्ज मुर्शिल सिद्दीकी सहित अन्य शिक्षकों ने वार्षिकोत्सव की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस आयोजन ने छात्रों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी और उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर प्रदान किया।