हल्द्वानी : 7 जुलाई से प्रदेशभर में बिजली बिलों को लेकर आप पार्टी भरेगी हुंकार

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन के जरिए विरोध करती रही है। अब आप प्रदेश में बिजली…

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन के जरिए विरोध करती रही है। अब आप प्रदेश में बिजली के बढ़े दामों और उपभोक्ताओं के अनाप-शनाप बिलों को लेकर मुखर हो गई है। आज आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राज्य सरकार पर उर्जा प्रदेश के नाम पर लोगों को छलने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार उर्जा प्रदेश का दम भरती है, लेकिन सरकार की करस्तानी देखिए कि, लोगों के घरों में बिजली तो आ नहीं रही लेकिन बिजली के बढ़े हुए बिल जरुर समय पर पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये हाल उस उर्जा प्रदेश का है जो कई राज्यों को तो बिजली सप्लाई करता है, लेकिन अपने ही प्रदेश की जनता को अंधेरे में रखा है यानी दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Corona Update : आज मिले 89 नए केस, 1538 एक्टिव केस

आप प्रवक्ता ने कहा, सरकार पूरी तरह से बिजली की पूर्ति उपभोक्ताओं तक नहीं कर पा रही है लेकिन बिजली के बढ़े दाम और अनाप-शनाप बिल भेजकर उपभोक्ताओं को परेशान करने का काम जरूर कर रही है। जिसके लिए आप कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में कल 7 जुलाई से 11 जुलाई तक विरोध स्वरूप अपना प्रदर्शन करेंगे ताकि उत्तराखंड की जनता को उनका हक मिल सके और बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची

आप प्रवक्ता ने कहा, बीते वर्ष से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हजारों लोग इससे जहां एक ओर हताहत हुए तो कई लोगों का रोजगार कोरोना महामारी ने छीन लिया। जिस कारण लोगों की आर्थिकी पर इसका गहरा असर पड़ा है लेकिन राज्य सरकार इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं, व्यापारियों या समाज के सभी वर्गों को बिजली बिलों में छूट देने के बजाय बिजली के दाम भी बढ़ा दिए और अब उपभोक्ताओं पर अनाप-शनाप बिल भेजकर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है।

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : जिले में लागू कोविड कर्फ्यू की नई SOP जारी, एक क्लिक में पढ़े गाइडलाइन्स के महत्वपूर्ण बिंदु

उन्होंने कहा कि आज हालात ये हो गए हैं कि सरकार ने जनता का मानसिक शोषण करना भी शुरु कर दिया है। चाहे प्रदेश का आम नागरिक हो या फिर यहां का व्यापारी हर वर्ग बिजली के बढ़ते दामों से बहुत आहत और परेशान है। उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार वहां की जनता को मुफ्त बिजली पानी मुहैया करा रही है तो ऐसे में उत्तराखंड की सरकार क्यों नहीं यहां की जनता को मुफ्त बिजली मुहैया करवा रही है।

रामनगर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा, सरकारों की इच्छाशक्ति हो तो सब संभव होता है दिल्ली में दिल्ली सरकार बिजली खरीद कर अपनी जनता को मुफ्त बिजली मुहैया करवा रही जबकि उत्तराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है, यहां बिजली पैदा होती, यहां से दूसरे प्रदेशों को सप्लाई होती फिर क्यों नहीं यहां की सरकारें जनता को मुफ्त बिजली मुहैया करवाती है। ये उत्तराखंड की जनता का हक बनता है कि सरकारों द्वारा उनको मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार पर जनता के हक को मारने का आरोप लगाया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड बड़ी खबर : आईएएस आनन्द बर्द्धन को मिला अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दरों, उपभोक्ताओं के अनाप-शनाप बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके लिए आप कार्यकर्ता कल 7 जुलाई से पूरे प्रदेशभर में, बिजली बिल आहुती अभियान चलाएगी जिसमें आप कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बिजली के बिल जलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 9 जुलाई को आप कार्यकर्ता बिजली की मंहगी हुई दरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अपना विशाल प्रदर्शन करेंगे और 11 जुलाई को आप पार्टी के सभी कार्यकर्ता मंहगी बिजली के विरोध में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे।

लालकुआं Update (बड़ी खबर) : किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मिले अपने रेंज कार्यालय स्थित आवास पर मृत, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

इसलिए आप पार्टी सरकार को एक बार फिर से आगाह करते हुए चेतावनी देती है कि प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज पर जल्द से जल्द मुफ्त बिजली मुहैया करवाए ताकि बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो और उत्तराखंड की जनता को उनका हक मिल सके। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के हकों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी।

अन्य खबरें

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला

लालकुआं : यहां तैयार हुई अनोखी ग्रास नर्सरी में मिलेगी 14 विभिन्न प्रकार की घास

उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर जा रहे सैलानी रहें सावधान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *