कालाढूंगी। विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड़ स्थित राजकीय इंटर में तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आज जायजा भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने लिया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि कोरोना टीका की फिलहाल कोई कमी नहीं है। 18+ उम्र के युवाओं को टीका लगाया जा रहा है टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण मजबूत हथियार है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है और लोगों से टीका लगाने की अपील भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि, जनता घबराए नहीं सबको वैक्सीन दी जाएगी थोड़ा धैर्य बना के रखें तथा प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जिन लोगों स्लॉट बुकिंग करने में कठिनाई आ रही हो, उनके लिए भाजपा कार्यकर्ता रेजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन के लिए मदद को आगे आ रहे है।
Uttarakhand Corona Update : आज मिले 89 नए केस, 1538 एक्टिव केस
इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा विधानसभा कालाढूंगी में बने केंद्रों पर दिन रात वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
रामनगर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने वैक्सीनेशन केन्द्र पर मौजूद लोगों और विशेषकर युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति गंभीरता को लेकर खुशी ज़ाहिर की और युवाओं से कोरोना से बचने के लिए अपने आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर टीका केंद्र तक लाने की अपील की।
अन्य खबरें
उत्तराखंड बड़ी खबर : आईएएस आनन्द बर्द्धन को मिला अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला
लालकुआं : यहां तैयार हुई अनोखी ग्रास नर्सरी में मिलेगी 14 विभिन्न प्रकार की घास