लालकुआं : यहां तैयार हुई अनोखी ग्रास नर्सरी में मिलेगी 14 विभिन्न प्रकार की घास

सीएनई रिपोर्टर मुकेश कुमार लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के जंगलों में जीव-जन्तुओं के लिए घास की कमी को देखते हुए वन…

सीएनई रिपोर्टर मुकेश कुमार

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के जंगलों में जीव-जन्तुओं के लिए घास की कमी को देखते हुए वन विभाग ने डौली रेंज कार्यालय की पौधशाला में ग्रास नर्सरी स्थापित की। इस नर्सरी में वन विभाग द्वारा 14 से अधिक विभिन्न प्रजाति की घास को तैयार किया गया है। यह घास डौली रेंज के वन क्षेत्रों में लगाई जायेगी।

लालकुआं Update (बड़ी खबर) : किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मिले अपने रेंज कार्यालय स्थित आवास पर मृत, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

बताते चलें कि तराई पूर्वी वन प्रभाव के डौली रेंज कार्यालय कि पौधशाला में वन विभाग की टीम ने ग्रास नर्सरी स्थापित की है इसमें 14 प्रकार की विभिन्न घास को तैयार किया गया है। यह घास तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सर्किल क्षेत्रों में लगाई जायेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इधर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि जंगलो में चारे की कमी को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा-निर्देश पर पहली बार डोली रेंज में ग्रास नर्सरी स्थापित की गई।

उन्होंने कहा कि इस नर्सरी में वन क्षेत्रों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की 14 घासों को रोपण किया गया है। कहा कि नर्सरी में जंगली जानवरों के साथ हाथी को भी ध्यान में रखकर घास लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यह घास लेलटाना की जगह रोपित की जायेंगी। और यह नर्सरी सर्किल की पहली नर्सरी है।

डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी

अन्य खबरें

उत्तराखंड बड़ी खबर : आईएएस आनन्द बर्द्धन को मिला अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला

उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर जा रहे सैलानी रहें सावधान!

उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोविड कर्फ्यू की नई SOP, पढ़े एक क्लिक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *