उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर जा रहे सैलानी रहें सावधान!

देहरादून। यूपी, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया…

देहरादून। यूपी, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के साथ अनलॉक शुरू होते ही नैनीताल, सोलन, शिमला और मनाली पयर्टकों से गुलजार हैं। लेकिन आने वाले दिनों में पर्यटकों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, मौसम विभाग ने 7, 8, 9 और 10 जुलाई के लिए देहरादून, नैनीताल समेत 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लालकुआं Update (बड़ी खबर) : किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मिले अपने रेंज कार्यालय स्थित आवास पर मृत, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

मौसम विभाग ने प्रदेश के नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में सैलानियों को सतर्क रहने की जरूरत है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

जानें उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

  • 7 जुलाई- नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है।
  • 8 जुलाई- देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश की संभावना है।
  • 9 जुलाई – देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश की संभावना है।
  • 10 जुलाई- देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली के साथ साथ भारी बारिश की संभावना है।

कोरोना का संक्रमण कम होते ही नैनीताल और मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गए है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते एक सप्ताह के भीतर नैनीताल समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में करीब 50,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। यही हाल मसूरी का है। यहां देश के कोने-कोने से सैलानी पहुंच रहे है। पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते नैनीताल में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिससे पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के चलते बीते डेढ़ साल से नैनीताल समेत उत्तराखंड का पर्यटन पूरी तरह से चौपट था लेकिन संक्रमण कम होने के चलते सैलानी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर खुशी है।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों को मिल गई जिला प्रभारी की नियुक्ति, पढ़िए किसे कौने सा जिला मिला

हालांकि तीसरी लहर से बेफिक्र है सैलानी
भारत में भले ही कोरोना की दूसरी लहर अपना प्रचंड रूप दिखाकर खत्म हो चुकी है। लेकिन अभी भी तीसरी लहर की संभावना को लेकर चर्चा जारी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड और हिमाचल पहुंच रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या ये कोरोना की तीसरी लहर को दावत देना नहीं है? ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : एक क्लिक में पढ़े धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

अन्य खबरें

उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर जा रहे सैलानी रहें सावधान!

रुद्रपुर ब्रेकिंग : ट्राले की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, देखिये वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *