सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वाधान में हिंदी दिवस पखवाड़े के तहत आज अल्मोड़ा के लोअर माल रोड से सटे सरस्वस्ती शिशु मंदिर शिवाजीनगर में हिंदी से जुड़ा कार्यक्रम हुआ। जागरूकता लाने के उद्देश्य से बच्चों के विविध कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण में हिंदी के महत्व को रेखांकित करने का प्रयास करते हुए कई गतिविधियां कराई गई। जिसके तहत निबंध, चित्रकला व कविता गान प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही राष्ट्रीय भाषा में समाचार और विचार बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किये गए।
इन रचनात्मक गतिविधियों में दिया पांडे पहले, ज्योति भट्ट दूसरे और तनिषा चिलवाल तीसरे नंबर पर रहीं। प्रोत्साहन के लिए सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा से आए चन्दन सिंह ने बताया कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम 28 सितंबर तक चलेगा।