जन सहयोग से रुकेंगे अपराध, रानीखेत में थाना दिवस मनाया

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत थाना दिवस के नियमित कार्यक्रम के तहत कोतवाली पुलिस ने यहां गांधी चौक पर आम लोगों के साथ विचार—विमर्श किया। नागरिकों ने…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

थाना दिवस के नियमित कार्यक्रम के तहत कोतवाली पुलिस ने यहां गांधी चौक पर आम लोगों के साथ विचार—विमर्श किया। नागरिकों ने बाजार में तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने की मांग की। पुलिस ने अपराध और युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा।

यहां गांधी चौक पर थाना दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित गोष्ठी में कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि पूर्व से ही प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर थाना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, आम लोगों के साथ चर्चा की जा रही है। नागरिकों के सहयोग से पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक महीने में सिर्फ दो शनिवार इसके लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी कार्यक्रम के तहत इस बार गांधी चौक पर थाना दिवस का आयोजन किया गया है।

कोतवाल ने नगर वासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। थाना दिवस में नागरिकों ने बाजार क्षेत्र में तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नागरिकों ने कहा कि अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों के कारण आम लोगों को जान-माल के खतरे का भय बना रहता है। इस तरह के लोगों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। सख्ती के साथ इन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। नगर वासियों ने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर भी चिंता व्यक्त की। वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि नशाखोरी के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पुलिस को इस पर भी नजर रखनी होगी।

थाना दिवस गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविंदर ने लोगों द्वारा दिए गए सुझावों अमल करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है। उन्हें बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी, इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि नशा करने के लिए उनके पास धन कहां से आ रहा है। अपनी ओर से नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना गुप्त रूप से कोतवाली पुलिस को दी जा सकती है। इस तरह के असामाजिक तत्वों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस अवसर पर कैंट के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, वरिष्ठ व्यापारी अगस्त लाल साह, निर्वतमान कैन्ट उपाध्यक्ष संजय पन्त, मोहित नेगी, सुरेश कुवारबी, जुनेद अहमद आदि ने विभिन्न सुझाव रखे। थाना दिवस पर एसएसआई जसविन्दर सिंह, एसआई बृज मोहन भट्ट, एसआई संजीव कुमार, कांस्टेबिल योगेंद्र तथा महिला कानि. रित्तु आदि मौजूद थे। इससे पूर्व नागरिकों और पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया। महापुरुषों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *