रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे व्हाटसअप ग्रुप जश्न ए बचपन में इस हफ्ते बच्चे बतौर एक्सपर्ट बन रोजाना गतिविधि करवा रहे हैं। इसी क्रम में आज पेंटिंग दिवस पर ग्रुप की सबसे छोटी प्रतिभागी कक्षा एक की विद्यार्थी प्रमिशा नयाल ने एक्सपर्ट की जिम्मेदारी संभाल कर ग्रुप के ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों को दिशा निर्देशन दिया। हल्द्वानी की रहने वाली प्रमिशा ने अन्य प्रतिभागियों को आज कोरोना से बचाव पर पेंटिंग बनाने का काम दिया। जिसे अन्य प्रतिभागियों ने खुशी खुशी स्वीकार किया।
ग्रुप एडमिन नवेंदु मठपाल के अनुसार कोरोना की शुरुआत के दिनों में आज से 4 माह पूर्व शिक्षक मण्डल द्वारा स्कूली बच्चों के ऑन लाइन पढ़ाई के बोझ को कम करने हेतु बच्चों की मस्ती के लिए व्हाटसअप ग्रुप जश्न ए बचपन का निर्माण किया गया। जिसमें दिल्ली से जाने माने विज्ञान लेखक देवेन मेवाड़ी विज्ञान, सिने समीक्षक संजय जोशी सिनेमा,संगवारी के कपिलशर्मा, देवव्रत थियेटर, महेश पुनेठा, मनोहर चमोली साहित्य, वरिष्ठ चित्रकार सुरेशलाल पेंटिंग, भाष्कर सती बर्ड वॉचिंग, डॉ कमलेश अटवाल सामाजिक बिषय,सुदर्शन जुयाल ओरेगामी,अमितांशु व आस्था मठपाल संगीत में बतौर एक्सपर्ट बच्चों को जानकारियां देते रहे। पर पिछले सोमवार 31 अगस्त से बच्चे स्वयं एक्सपर्ट की भूमिका में आ गए हैं। इस सप्ताह दसवीं कक्षा की कीर्ति अटवाल ने विज्ञान,रिया ने राजनीति विज्ञान,बी ए की दीक्षा सती बर्ड वॉचिंग,शीतल साहित्य,दिव्या जोशी ओरेगामी,दीपिका सिनेमा,वंशिका छिम्वाल संगीत, राधा पोखरिया जियोग्रेफी की एक्सपर्ट के बतौर ग्रुप के प्रतिभागियों को जानकारी दे चुके हैं। इस ग्रुप में पूरे उत्तराखण्ड से स्कूली बच्चे जुड़े हैं।