रुद्रपुर अपडेट : चेहरे पर दुपट्टा बांध कर मां ही ले गई थी बच्ची को बरेली, पुलिस दोनों को ले आई रुद्रपुर, सबने ली राहत की सांस

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र नीलकंठ मंदिर के पास से गायब हुई बच्ची को बरेली से बरामद कर पुलिस देर रात वापस लौट आई। पुलिस का कहना…

चंपावत : युवक ने फैलाई लव जिहाद की अफवाह, पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ा

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र नीलकंठ मंदिर के पास से गायब हुई बच्ची को बरेली से बरामद कर पुलिस देर रात वापस लौट आई। पुलिस का कहना है कि अपने पति से अलग रह रही बच्ची की मां ही उसे अपने साथ ले गई थी। लेकिन पिता को जब बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। अब पुलिस बच्ची व उसकी मांग को रुद्रपुर ले आई है।
दरअसल, कोतवाली पुलिस के उस वक्त हाथ पांव फूल गए जब एक शख्स ने अपनी 7 वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित बाजार चौकी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक महिला उसे अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि बाद में पिता द्वारा अपने ससुराल पता किया तो पता चला कि बच्ची की माँ उसे अपने साथ बरेली लेकर गयी हुई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस बच्ची ओर उसकी माँ को लेने बरेली रवाना हुई है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाला कैलाश नीलकंठ मंदिर के पास क़ई वर्षों से अपने परिजनों के साथ रह रहा था। तीन वर्ष पहले पत्नी से विवाद हो जाने के बाद पत्नी अपने 3 वर्षीय बेटे के साथ मायके रह रही है। जबकि 7 वर्षीय बेटी पिता के साथ रूद्रपुर में रहती है। पिता रूद्रपुर में ठेली लगा कर परिवार का भरणपोषण कर रहा है। रोजाना की तरह कैलाश शनिवार को ठेली लगाने के लिए चला गया था। अपराह्न बाद जब वह घर पहुंचा तो उसकी 7 वर्षीय बेटी घर से गायब मिली। काफी ढूढ़ खोज करने के बाद उसके द्वारा अपहरण की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस से घर के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला मुंह में दुपट्टा बांधे उक्त बच्ची को ले जाती हुई दिखाई दी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सहित एसओजी की आठ टीमों को बच्ची को तलाश करने में लगाया गया। देर सायं जब उसके पिता द्वारा बच्ची के नाना को फोन कर पूछा तो उसने बच्ची बरेली में होने की बात कही। जिसके बाद परिजनों सहित पुलिस ने राहत की सास ली।
वहीं कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बच्ची और उसकी मां को बरेली से बरामद किया जा चुका है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *