HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी/रामनगर : चाय की दुकान पर चर्चा, छापेमारी में 12 जुआरी नगदी...

हल्द्वानी/रामनगर : चाय की दुकान पर चर्चा, छापेमारी में 12 जुआरी नगदी के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी/रामनगर | हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। एसओजी और हल्द्वानी पुलिस टीम ने छापेमारी कर कालाढूंगी रोड से 9 जुआरियों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी और रामनगर पुलिस ने भी जुआ खेल रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

कालाढूंगी रोड पर तंदूरी चाय नामक दुकान पर चाय पर चर्चा चल रही थी, कि इसी दौरान एसओजी और हल्द्वानी पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से पुलिस ने 9 जुआरियों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया है, उनके पास से 22 हजार 250 रुपए और एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर 2 अदद लूडो दाना (डाइस) मय प्लास्टिक की छोटी डिब्बी बरामद की। ये सभी लूडो के दाने (डाईश) के माध्यम से हार–जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक जिस चाय की दुकान में जुआ चल रहा था उसके मालिक और दुकान को किराए पर लेकर चलाने वाले शुभम शर्मा नाम के व्यक्ति के संबंध में भी जांच की जा रही है।

9 लोग गिरफ्तार

1- पंकज बिष्ट पुत्र स्व. बच्ची सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।
2- योगेश गोस्वामी पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल।
3- रितेश कुमार पुत्र शंकरानन्द निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं. 12 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।
4- चेतन अरोरा पुत्र किशन अरोरा निवासी विष्णुपुरी गली नं. 10 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।
5- योगेश सिंह पुत्र चन्द्र मोहन सिंह निवासी भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

6- प्रियांशु पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं. 13 थाना हल्द्वानी।
7- अजय फर्त्याल पुत्र नरेन्द्र सिंह फर्त्याल निवासी मल्ला फतेहपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल।
8- अभिषेक आर्या पुत्र राजू राम निकासी कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल।
9- रवि गुप्ता पुत्र स्व. धर्मपाल गुप्ता निवासी मण्डी गेट, बरेली रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

पुलिस टीम में रोहताश सिंह कोतवाली हल्द्वानी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हे.कानि. ललित श्रीवास्तव एसओजी हल्द्वानी, कानि. संतोष बिष्ट, चालक कानि. जगदीश भण्डारी शामिल रहे।

रामनगर में जुआ खेल रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार

प्रभारी कोतवाली रामनगर मौ. यूनुस के नेतृत्व ने पुलिस टीम ने रेलवे मैदान ऊटपड़ाव रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10100/- रुपये नगद व 2 ताश की गड्डी बरामद हुई। वहीं कुछ लोग झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तारी –
1- जहीर अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेन ग्राउऩ्ड के पीछे वाहिदनगर थाना वाहिदनगर बिजनौर उ.प्र.।
2- नौशाद पुत्र मौ. सत्तार अहमद उम्र 22 वर्ष नि. गैस गोदाम उठपड़ाव थाना रामनगर जिला नैनीताल।
3- भूरा पुत्र सौकत अली उम्र 42 वर्ष नि. मोती मस्जिद खताड़ी रामनगर नैनीताल।

पुलिस टीम में व.उ.नि. द्वितीय मनोज नयाल, उ.नि. जोगा सिंह, हे.कानि नसीम अहमद, का. महबूब आलम, कानि. IRB ललित नेगी, कानि. IRB बृजपाल सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments