ब्रेकिंग न्यूज : यहां एक को छोड़कर पूरी कालोनी के बाहर लगे हैं मकान बिकाऊ है के पोस्टर, रेट लिखा है 22 हजार रुपये गज

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आती है श्रद्धापुरी संतविहार कालोनी। इस कालोनी की गली नंबर दो इस समय मीडिया के लिए हाट स्पाट बनी हुई…

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आती है श्रद्धापुरी संतविहार कालोनी। इस कालोनी की गली नंबर दो इस समय मीडिया के लिए हाट स्पाट बनी हुई है। दरअसल इस गली के एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों के दरवाजों पर मकान बिकाऊ है के पोसटर लगाए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कालोनी की ही एक महिला की दबंगई से आजिज आकर अपने मकानों के बेचना चाह रहे हैं। यही नहीं मकानों के बाहर लगाए गए पोस्टरों में जमीन का रेट भी लिखा गया है। यह रेट रखा गया है 22 हजार रुपये गज।
दरअसल यह पूरा विवाद एक महिला की डेयरी और उसके द्वारा की जा रही अभद्रता को लेकर है। चार दिन पहले यह मामला कॉलोनी से निकल कर मेरठ के जिला अस्पताल तक जा पहुंचा था। जहां जमकर बवाल हुआ था।
संत विहार कॉलोनी गली-2 में करीब 50 मकान हैं। कॉलोनी में एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर शनिवार सुबह लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर पर लिखा था कि दबंगई के कारण मकान बिकाऊ है। मिल रही जानकारी के अनुसार सभी लोग गली में रहने वाले एक परिवार की दबंगई से परेशान हैं। आरोप लगाया कि यहां महिला डेयरी चला रही है और पीछे वाले मकानों का पानी बंद कर दिया है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या बन गई है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है।
कॉलोनी में चार दिन पहले इसी परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक अन्य परिवार का विवाद हुआ था। थाने से लेकर जिला अस्पताल तक बवाल हुआ। दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पूरी कॉलोनी इस परिवार के खिलाफ है और पूरी गली में मकान बिकाऊ के पर्चे चस्पा कर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *