चम्पावत बार संघ ने भरी हुंकार, वकीलों के साथ गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
चम्पावत। यहां जिला बार संघ ने बैठक का आयोजन कर एडवोकेट पवन ज्योति मनराल के साथ हुई अभद्रता व जान से मारने की धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ताओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अधिवक्ताओं ने आरोपियों की पैरवी न करने का निर्णय लिया।
बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता व सचिव एडवोकेट अशोक चौधरी के संचालन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह अधिकारी का कहना था कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रहे र्दुव्यवहार चिंता का विषय है। जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। संरक्षक एडवोकेट गिरीश चन्द्र राय का कहना था कि इस प्रकार अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार करने वालों की पैरवी जिला बार संघ किसी भी हालत में नहीं करेगा। एडवोकेट राजेन्द्र सिंह रंसवाल ने कहा कि इस प्रकार के अराजत तत्वों को सबक सीखाना आवश्यक है। जिसके लिए सभी अधिवक्ताओं को एक जुट होना पडे़गा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया किया कि आरोपियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा। बार संघ ने निर्णय लिया कि एडवोकेट मनराल के साथ गौली-गलौच, जान से मारने की धमकी व अभद्रता करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चन्द्र उप्रेती, शंभू दत्त ओझा, हरीश उप्रेती, गौरी शंकर उप्रेती, गुणानंद थ्वाल, भाष्कर चन्द्र मुरारी, रमेश चन्द्र उप्रेती, हेम चन्द्र, मनीषा उप्रेती, पूजा अधिकारी, अमित, गौरव पांडेय, मनोज राय समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे। निर्णय लिया गया कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला जज, एसपी से डीएम से मिलकर वार्ता की जाएगी।