शीघ्र गिराये जायेंगे सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे भवन : प्रवीण कुमार

लोनिवि के ईई ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी डिवीजन प्रवीण कुमार ने यहां काकड़ीघाट से क्वारब तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में बाधा बन रहे भवनों को प्रशासन की मदद से अतिशीघ्र गिराये जाने की बात कही।

अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुमार ने अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में काकड़ीघाट से क्वाबर तक चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि का भुगतान हो जाने के बावजूद कई भवन नहीं गिराये जाने की उन्हें जानकारी मिली है। वह प्रशासन का सहयोग लेकर अतिशीघ्र ऐसे भवनों को गिरवायेंगे।
उन्होंने कहा कि करतियागाड़ पुल के निकट जो अधिग्रहित की जा रही जमीन का अतिशीघ्र मुआवजा दिया जायेगा। इस कार्य के लिए वह स्वयं देहरादून जायेंगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एनएच के सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे व निर्माण कंपनी के तय्यब खान, अरविंद गुप्ता, एके यादव व अन्य कई लोग मौजूद थे।