AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: शिक्षकों की पदोन्नति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन

✍️ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कार्य परिषद की दूसरी बैठक, खास मसलों पर मंत्रणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कार्य परिषद की आज दूसरी बैठक संपन्न हुई। कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति व कार्मिकों के समायोजन समेत कई प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया गया। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर मंत्रणा हुई। मेधावी छात्र—छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया।

बैठक में CAS के तहत चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान करने, स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने के प्रस्ताव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम-2018 को अंगीकृत करने संबंधी निर्देश, विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद तथा वित्त समिति की बैठकों में लिये गए निर्णयों, एनआरडीएमएस केंद्र के लिए विजिटिंग प्रोफेसर की नियुक्ति, अधिष्ठाता शैक्षिक के पद पर नियुक्ति संबंधित प्रावधान और पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर परिसरों में कार्मिकों, शिक्षकों के समायोजन संबंधी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा शिक्षकों व कार्मिको के असाधारण अवकाशों/पब्लिक चिकित्सा अवकाशों की स्वीकृति के मामले को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। वहीं विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रायोजित करने के लिए कुलपति द्वारा समिति का गठन किया गया और समिति ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

बैठक में कार्य परिषद के सदस्यों के रुप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जेसीएस रावत, उच्च शिक्षा​ निदेशक प्रो. पीके पाठक, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. रमेश चन्द्र, प्रो. नीता बोरा शर्मा, पूर्व कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, कला संकायाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. अवनीन्द्र कुमार जोशी, प्रो. संगीता गुप्ता, प्रो. निर्मला पंत, प्रो. भूपेंद्र तिवारी, प्रो. प्रेमलता पन्त, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. मीनाक्षी आर्या, वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव एवं सदस्य सचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे जबकि उच्च शिक्षा सचिव रणजीत सिंहा, अपर सचिव उच्च शिक्षा डॉ. आशीष श्रीवास्तव ऑनलाइन उपस्थित रहे। संचालन कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।बैठक को सफल बनाने में आनंद सिंह बिष्ट, प्रकाश सती, देवेंद्र पोखरिया, विपिन जोशी, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, गोविंद मेर, ईश्वर सिंह, दीवान राम, आलोक वर्मा, गोविंद रावत, रंजीत सिराड़ी, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. ललित जोशी आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती