Bageshwar News: अब ग्रामीणों ने दिया ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा, कई गांवों के ग्रामीण सड़क नहीं बनने से खफा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सुकराड़ी, घटीगाड़, सिमापली, बनिउडियार, स्यूनेबाड़-भैरूचपट्टा सड़क नहीं बनने से ग्रामीण खफा हैं। उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।
मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पंत-क्वैराली से गैराड़, सुकराड़ी, घटीगाड़, सिमापली, बनिउडियार, स्यूनेवाड़, भैरूचपट्टा तक सड़क की फाइनल सर्वे हो गई है। गैराड़ तक 10 किमी सडक बन कर उसमें डामरीकरण भी हो गया है। लेकिन लगभग साढ़े चार किमी स्वीकृत सड़क अभी तक नहीं कट सकी है। जिसके कारण ग्रामीणों को 21 वीं शदी में पैदल चलना पड़ रहा है। बरसात में सबसे अधिक परेशानी रहती है। प्रसूता, बुजुर्ग और बीमार लोगों को सड़क तक डोली में लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में भी वह डिमांड रख चुके हैं। लेकिन उन्हें आश्वासनों का झुनझुना थमा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि लगभग ढ़ाई हजार की आबादी को सड़क विहीन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर दिया गया है। इस मौके पर सरपंच जोगा राम, विशन नाथ, केशर राम, दीवान नाथ, रमेश राम, हयात राम, रमेश चंद्र, मंगलनाथ, जगदीश, लालूनाथ, सतीश, कमल, प्रेमा, तारा, गीता, शोभा, नवीन धौनी, प्रकाश, गणेश आदि मौजूद थे।