Bageshwar News: उद्यम करने वाली हर महिला को मिले मुख्यमंत्री उद्यमिता प्रोत्साहन योजना का लाभ—डीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राज्य महिला उद्यमियों के उद्यमिता एवं आजीविका संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री उद्यमिता प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राज्य महिला उद्यमियों के उद्यमिता एवं आजीविका संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री उद्यमिता प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। उन्होंने योजना का लाभ प्रत्येक उद्यम कर रही महिला तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि महिला विकास एवं आजीविका संवर्धन के लिए स्थानीय संसाधनों पर आधारित कृषि, गैर कृषि उत्पाकों को बाजार से जोड़ना है। बेहतर मूल्य भी उन्हें उपलब्ध कराने की कोशिश करनी है। स्थानीय वास्तुकला पर आधारित निर्माण के लिए शासन के दिशा-निर्देशों पर काम होना है। कियोस्क के लिए स्थान और डिजाइन का निर्धारण जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। योजना का संचालन आवास विभाग के जिला स्तरीय प्राधिकरणों के माध्यम से किया जाएगा।

शहरी विकास, स्थानीय नगर निकाय, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास और सहकारिता विभाग आदि इस पर फोकस करेंगे। कियोस्क की स्थापना चार माडल के आधार पर होगी। लाभार्थी स्वयं की भूमि पर कियोस्क की स्थापना करेंगे। वित्त पोषण के लिए उद्यमी महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्हें स्थानीय निवासी होना है। वह आवेदन कर सकेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिह इमलाल, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिह, राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, जयवर्द्धन शर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, लीड बैक अधिकारी एनआर जौहरी, लोनिवि संजय पांडे, ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *