ALMORA NEWS: अल्मोड़ा में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 10 लाख जारी होंगे, होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को मिलेंगे किट, डीएम ने बैठक लेकर दिए जरूरी निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा रोकथाम व बचाव संबंधी कार्यों को लेकर मंत्रणा की। उन्होंने निर्देश किए कि आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक समन्वय सम्बन्धित फर्म से किया जाए। यह भी कहा कि एसडीआरएफ मद से आक्सीजन आपूर्ति के लिए तत्काल 10 लाख रुपये जारी किये जायेंगे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन जाने पर संबंधित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को पॉजिटिव आ रहे लोगों के लिए 5000 होम आइसोलेशन किट का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बेस कोविड चिकित्सालय सहित जिला एवं महिला चिकित्सालयों में पूर्व में हुए टेण्डरों के आधार पर आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयां क्रय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्दी ही मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान बेस में बन रहे आक्सीजन प्लान्ट की जानकारी के लिए एचएलएल के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने को कहा गया है। उन्होंने बेस स्थित आईसीयू सेन्टर को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिये।
मेडिकल कालेज में सीएनडीएस द्वारा बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेस चिकित्सालय अतिरिक्त मानव संसाधन के लिए तत्काल डिमाण्ड करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य कई बिन्दुओं पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा. एचसी गड़कोटी, पीएमएस डा. आरसी पंत, डा. प्रीति पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।