सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नदीगांव मार्ग स्थित एक हार्डवेयर के स्टोर में आग लग गई। इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। समय पर आग पर काबू पा लिया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास में फैल जाती। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश भट्ट के संगम ग्लास एवं प्लाईवुड स्टोर रूम के जीने में रखी प्लास्टिक पाइपों में आग लग गई। आग पूरे क्षेत्र में फैलने लगी। इस दौरान दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर में उपलब्ध पानी से पंपिंग कर होज रील पाईप से आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
आग को मकान में फैलने से रोककर अन्य स्टोर में रखा समान को बचाया गया। आग से अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने वालों में नवीन चंद्र जोशी, चंद्र प्रकाश, केदार सिंह, सूर्य प्रकाश, हिमांशु पाठक, दीपक कुमार, नीरज रावत दीपक दानू आदि शामिल रहे।