AlmoraBreaking NewsUttarakhand

बेहतर सेवा: अल्मोड़ा के 02 पुलिस अधिकारी व 03 कांस्टेबिल देहरादून में गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने गणतंत्र दिवस 2022 के मौके पर उत्कृष्ट सेवा एवं विशिष्ट कार्य के आधार पर अल्मोड़ा पुलिस के 05 अधिकारियों व कर्मचारियों को देहरादून में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इन पांचों में द्वाराहाट व भतरोंजखान के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं।

सम्मानित होने वाले अल्मोड़ा पुलिस के कांस्टेबिल।

यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सेवा के आधार पर द्वाराहाट के थानाध्यक्ष राजेंद्र​ सिंह बिष्ट को उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा विशिष्ट कार्य के लिए थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीश अहमद को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इनके अलावा सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित होने जा रहे तीन कांस्टेबिल संदीप सिंह (भतरोंजखान), एसओजी के कांस्टेबिल दीपक खनका व राजेश भट्ट शामिल हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट को इससे पूर्व वर्ष 2014 में सराहनीय सेवा मेडल मिल चुका है तथा उन्हें वर्ष 2016 में best investigating officer of Uttrakhand का पुरस्कार भी मिल चुका है जबकि उप निरीक्षक अनीश अहमद को भी विगत वर्ष कोविड की द्वितीय लहर के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जा चुका है। इधर, इस उपलब्धि पर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने उक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती